September 22, 2024

रवि किशन ने कहा- बुनकर समाज को स्थापित करना पीएम मोदी का सपना, गिनाई केन्द्र और राज्य की योजनाएं

यूपी के गोरखपुर में हथकरघा दिवस के अवसर पर बुनकरों के बीच पहुंचे सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर ता‍रीफ की. उन्‍होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लगतार बुनकरों के लिए कार्य कर रहे हैं. उनके लिए अनेक योजनाएं ला रहे हैं. तो वहीं उन्‍हें लोन की सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जा रही है. सीएम योगी भी लगातार बुनकरों के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंनें कहा कि जहां पिछली सरकार में सिर्फ चार घंटे में बिजली मिलती थी वहीं अब 24 घंटे बिजली मिल रही है.

बुनकरों को गिनाई सरकार की योजनाएं

ये कार्यक्रम हथकरघा एवं वस्‍त्र उद्योग विभाग की ओर से रुसूलपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद रवि किशन ने शिरकत की. रविकिशन ने कहा कि पीएम मोदी का बुनकरों को पुनर्स्‍थापित करने का जो सपना है. सीएम योगी भी उनका सहयोग कर रहे हैं. पिछली सरकारों में इनकी ओर ध्‍यान नहीं दिया. उन्‍होंने कहा कि बीमा के साथ दुर्घटना में मृत्यु की दशा में मुआवजा देने की व्‍यवस्‍था के साथ उनके स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है. उन्‍होंने बताया कि बुनकर समाज जो एक समय अपने व्‍यवसाय के लिए हाथ के बुने कपड़ों के लिए जाना जाता रहा है. वो पिछली सरकार में उपेक्षा का शिकार रहा है.

सस्ती दरों पर ऋण की व्यवस्था

रविकिशन ने कहा कि बुनकरों के फिर से स्थापित करने के लिए पीएम और सीएम योगी अनेक योजनाएं लाएं है. उन्हें सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो खुद कलाकार है. वो जानते हैं कि कलाकार की कला का क्‍या महत्‍व होता है. हम सारे लोग बुनकर समाज के साथ हैं. उनका एक गौरवशाली इतिहास रहा है. हम चाहते हैं कि उनकी कला की कद्र हो. समाज में वे एक बार फिर से स्‍थापित होकर अपनी अलग पहचान बनाए.

बुनकरों की करेंगे हर संभव मदद

इसके पहले हथकरघा दिवस के अवसर पर गोरखपुर में बुनकरों के बीच पहुंचे सांसद रविकिशन का बुनकरों ने स्वागत और अभिनंदन किया. जहां रविकिशन ने बुनकरों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनके लिए सरकार की ओर से हर तरह की योजना चलाई जा रही है. लोन की सुविधा से लेकर उनकों आगे बढ़ाने के लिए हर कोशिश की जा रही है. बुनकरों की जो भी मदद होगी वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com