प्रयागराज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारी तेज, वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से होगा लैस
संगम नगरी प्रयागराज में ढाई साल बाद लगने वाले कुंभ मेले से पहले शहर को चमकाने की तैयारी ज़ोर-शोर से शुरू हो गई है. इसके तहत जहां शहर में विकास के तमाम काम कराए जा रहे हैं तो वहीं प्रयागराज के रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प किया जाना है. प्रयागराज के रेलवे स्टेशन को साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से संवारकर इसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाना है, जिसमें दुनिया के भव्य और हाईटेक एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं भी होंगी. रेलवे का फोकस इस बात पर भी है कि 859 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खूबसूरत और भव्य स्टेशनों में नज़र आए.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने की तैयारी
रेलवे ने इसके लिए अभी से अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. टेंडर निकाला जा चुका है. जल्द ही इसका निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा. जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है, उसके मुताबिक पूरे रेलवे स्टेशन को चरणबद्ध तरीके से पूरा होने में चार साल से ज़्यादा का वक़्त लगना है. हालांकि रेलवे इस बात की तैयारी में हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा काम कुंभ मेले से पहले पूरा हो जाए, ताकि मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की भव्यता और ख़ूबसूरती से रूबरू हो सकें. रेलवे स्टेशन का कायाकल्प विरासत और विकास की थीम पर किया जाना है. इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को प्रयागराज की कला-संस्कृति और विरासत का दीदार तो हो ही सके, साथ ही विकास के पथ पर आगे बढ़ते शहर की झलक भी लोगों को मिल सके.
रेलवे स्टेशन पर होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
नार्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय के मुताबिक 859 करोड़ रुपये के बजट से सिविल लाइंस और सिटी साइड दोनों ही तरफ नई बिल्डिंग्स खड़ी की जाएंगी. अलग-अलग एंट्री गेट बनाए जाएंगे. पूरे परिसर को खूबसूरत व आकर्षक बनाया जाएगा. यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. सुविधाएं इस तरह से मुहैया कराई जाएंगी, जैसी आम तौर पर दुनिया के बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को मिलती हैं. इनमें स्काई वाक से लेकर तमाम दूसरी सुविधाएं शामिल हैं. प्लेटफार्म और वेटिंग रूम से लेकर लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालयों और आउटर कैम्पस का कायाकल्प किया जाना है. यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही उनकी सुरक्षा के भी तमाम कदम उठाए जाएंगे. साथ ही साफ़-सफाई पर भी ख़ास ध्यान दिया जाएगा. प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.
स्टेशन पर मिलेगी कला-संस्कृति की झलक
अमित मालवीय के मुताबिक नार्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन में कानपुर और ग्वालियर स्टेशनों को भी इसी तरह संवारा जाना है लेकिन कुंभ मेले के मद्देनज़र प्रयागराज पर ज़्यादा फोकस किया जा रहा है. मेले से पहले स्टेशन को इस तरह तैयार कर दिया जाएगा कि कुंभ में आने वाले यात्री सुखद एहसास के साथ यहां से वापस जाएं. तमाम यात्री व शहर के आम नागरिक भी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की कवायद से खुश व उत्साहित हैं. कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.