यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं प्रियंका शर्मा, कड़े संघर्षों से हासिल किया मुकाम
अक्सर कहा जाता है कि ये काम महिलाओं के बस का नहीं, लेकिन हकीकत तो ये है कि अगर मौका मिले तो महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. फिर चाहे वो सेना का फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो या बस ड्राइवर बनने की. जी हां आपने ठीक सुना उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में यूपी रोडवेज बस को पहली महिला बस ड्राइवर मिली है. यूपी परिवहन विभाग ने हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है जिनमें से एक महिला बस ड्राइवर भी शामिल हैं, जिनका नाम प्रियंका शर्मा है.
प्रियंका शर्मा उत्तर प्रदेश में पहली महिला बस ड्राइवर बनीं हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. उनके पति को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से काफी कम उम्र में उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद परिवार और दो बच्चों की जिम्मेदारी प्रियंका पर आ गई. काम की तलाश में प्रियंका दिल्ली आ गई. यहां पर उन्हें एक फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी मिल गई. फैक्ट्री में काम करते हुए उन्होंने ड्राइविंग कोर्स में एडमिशन ले लिया.
ड्राइविंग कोर्स करने के बाद प्रियंका दिल्ली से मुंबई आ गईं. यहां आने के बाद उन्होंने कई राज्यों में सफर किया. इस दौरान वो असम और बंगाल राज्यों में भी गईं. यहां भी उन्होंने काम किया.
Meet Priyanka Sharma, UP's first govt bus driver
Read @ANI Story | https://t.co/Ih6hDPJZOt#UttarPradesh #WomanBusDriver #PriyankaSharma pic.twitter.com/KjAeWEZ725
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया धन्यवाद
प्रियंका शर्मा ने महिला ड्राइवरों को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में सीएम योगी व पीएम मोदी ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए महिला ड्राइवरों के लिए नौकरी में रिक्तियां बनाई, जिससे उन्होंने भी अपना फॉर्म भरने को मौका मिला. यूपी में जब रोजवेज बसों में ड्राइवर पद पर भर्ती निकली तो उन्होंने भी फॉर्म भर दिया, इसके बाद मई महीने में उन्होंने ट्रेनिंग पास की और सितंबर में उन्हें पोस्टिंग मिल गई. हालांकि प्रियंका ने कम वेतन को लेकर थोड़ी निराशा जरूर जताई लेकिन कहा कि हमें सरकार से अच्छा समर्थन मिल रहा है.