September 22, 2024

बीजेपी के लिए नई चुनौती! अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए दिए बड़ा संदेश, गोरखपुर में भी होगा खेल?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इस लिहाज से प्रदेश का नगरीय निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और इससे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संदेश भी जाएगा.

अखिलेश ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार जनता से कई तरह के कर वसूलती है, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं देती है. स्मार्ट सिटी के नाम पर इसने (बीजेपी सरकार ने) धोखा किया है और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.’’ प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में सपा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर रही है. महापौर चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव हैं, और मैं आप सभी से समाजवादियों को जिताने की अपील करूंगा. यहीं से लोकसभा चुनाव का संदेश जाएगा. यह बीजेपी की हार की शुरुआत भी होगी.’’

सपा प्रमुख का दावा

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ गई है, इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. अखिलेश ने दावा किया, ‘‘प्रदेश की जनता बीजेपी से परेशान महसूस कर रही है और उन्होंने बदलाव लाने का मन बना लिया है. गोरखपुर में सपा पहले भी बीजेपी को हरा चुकी है और आगे भी ऐसा करेगी.’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने 2017 में गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोई मेट्रो ट्रेन देखने को नहीं मिली है.’’

गोरखपुर से सपा की महापौर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के पक्ष में वोट मांगते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी दलितों, सवर्णों, अल्पसंख्यकों और सभी का अपमान कर रही है. हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि जातिवार जनगणना करायी जाए ताकि सभी को उनकी आबादी के अनुपात में उनका अधिकार और सम्मान मिले, मगर जातिवार जनगणना के नाम पर बीजेपी घबरा जाती है.’’

कानून-व्यवस्था का किया जिक्र

अखिलेश यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो लोग कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि यूपी में स्थाई पुलिस महानिदेशक क्यों नहीं है. कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके स्थान पर जिन्हें नियुक्त किया गया है, वह भी एक कार्यवाहक हैं. जो अपने प्रदेश में पुलिस महानिदेशक को नियुक्त नहीं कर सकता उससे कमजोर मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता है.’’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com