September 22, 2024

विकास दुबे को पकड़ने में यूपी पुलिस के छूट गए पसीने,पकड़ने में करीब 154 घंटे लगे

कानपुर गोलीकांड का वॉन्टेड आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया है. 2 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला विकास दुबे 9 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उज्जैन से पकड़ा गया. यानी उसे पकड़ने में करीब 154 घंटे लग गए.

दरअसल, 2 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले विकास दुबे की तलाश में पूरे उत्तर प्रदेश को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इसके बावजूद न केवल विकास दुबे पुलिस को गच्चा देता रहा, बल्कि वह यूपी, हरियाणा से लेकर मध्य प्रदेश तक घूमता रहा.

इधर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार विकास दुबे के गुर्गों की धरपकड़ करती रही, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था. करीब 6 दिन बीत जाने के बाद भी विकास दुबे का अता-पता नहीं चल पाया था. अचानक 9 जुलाई को सुबह 10 बजे उसने उज्जैन में सरेंडर किया, तब जाकर पुलिस उसे पकड़ पाई.

सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इतने दिन बीत जाने के बाद भी विकास दुबे का सुराग उत्तर प्रदेश पुलिस को क्यों नहीं मिल पाया. यूपी पुलिस विकास दुबे के गुर्गों के एनकाउंटर में उलझी रही और उधर वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मिला. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. यूपी पुलिस ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

इन सबके अलावा सवाल ये भी है कि विकास दुबे फरीदाबाद से उज्जैन कैसे पहुंच गया. आखिर कौन विकास दुबे की मदद कर रहा था. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया.

इससे पहले विकास दुबे के साथियों पर लगातार एक्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार पिछले कई दिनों से विकास दुबे के गुर्गों का एनकाउंटर कर रही थी. इसी एक्शन में गुरूवार सुबह ही विकास दुबे का साथी प्रभात कानपुर में ढेर हो गया, वो पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com