यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

government-jobs-1492441458_835x547

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में 2 हजार से अधिक पदों (UP Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपी पंचायती राज डिपार्टमेंट के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UP Panchayati Raj Panchayat Sahayak Recruitment 2022) के माध्यम से पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा. बता दें कि यूपी पंचायती राज ने पंचायत सहायक के कुल 2783 पदों पर एप्लीकेशन मांगे हैं.

इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन –

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक 18 मई 2022 के दिन एक्टिव होगा. यानी कैंडिडेट इस तारीख से अप्लाई कर पाएंगे. इन पदों के लिए विज्ञापन 09 मई को जारी हुआ था. इन पदों (UP Panchayati Raj Bharti 2022) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 जून 2022 है.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई –

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता है – panchayatiraj.up.nic.in

लिंक पर जाएं और अपने जिले के हिसाब से एप्लीकेशन डाउनलोड करें. इसे भरें सभी डॉक्यूमेंट्स लगाएं और अपने ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में जमा कराएं.

कौन कर सकता है अप्लाई –

यूपी पंचायत सहायक के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की है. इसके साथ ही अगर आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.