September 22, 2024

देवबंद के बाद अब मऊ में भी बनेगा एटीएस का एक सेंटर, सरकार का आदेश

भारत में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार और भी ज्यादा सतर्क हो गई है. इस बीच योगी सरकार ने एख अहम निर्णय लिया है. सरकार ने तय किया है कि मऊ जिले में भी अब ATS सेंटर बनाया जाएगा. यानी अब देवबंद के बाद मऊ में भी आतंकियों से लोहा लेने के लिए सेंटर बनेगा.

इन सबके बाद से एटीएस सेंटर्स की जरूरत बढ़ी

बता दें, कुछ समय पहले ही लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी हुई, बंगलादेशी और रोहिंग्याओं की घुसपैठ का पर्दाफाश हुआ और धर्मांतरण गिरोह भी सामने आया. ऐसे में एटीएस के विस्तार की चर्चा चल रही थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में ही कई ऐसे आतंकी और उनको प्रोटेक्शन देने वाले लोग हैं, जो रडार पर आ गए हैं. इसी के साथ एटीएस सेंटर बनने के बाद तालिबान के सपोर्टर्स पर भी लगाम कसने की तैयारी हो रही है.

पूर्वांचल में पहले भी मिले हैं आतंकी कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ और नोएडा में पहले से एटीएस कमांडो सेंटर खोने की तैयारियां तेज हैं. लखनऊ और नोएडा में अमौसी के पास ये सेंटर बनाए जाएंगे. इसकी ट्रेनिंग में कमांडो को सिखाया जाएगा कि हर तरह के आतंकी हमले से कैसे बचाव करना है. गौरतलब है कि पूर्वांचल के जिलों में पहले भी कई बार आतंकी कनेक्शन देखने को मिल हैं. ऐसे में इन सेंटर्स की जरूरत और बढ़ गई है.

ज्ञात हो, यूपी एटीएस ने बीते मंगलवार ISI मॉड्यूल से जुड़े तीन और संदिग्धों को गिरफ्त में ले लिया है. इनमें रायबरेली का जमील, प्रतापगढ़ का इम्तियाज और प्रयागराज का ताहिर शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस को दे दिया गया है. वहीं, इससे पहले भी और संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com