सॉफ्ट हिंदुत्व की राह चले अखिलेश यादव? अधिवेशन खत्म होते ही कोलकाता से सामने आईं ये तस्वीरें
समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में खत्म हो चुका है. अधिवेशन खत्म होते ही अखिलेश यादव की सामने आई तस्वीरों ने नई चर्चा शुरू कर दी है.
समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में बीते दिनों हुआ है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
अधिवेशन खत्म होते ही पार्टी की रणनीति भी दिखाई देने लगी है. इसकी झलक अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दिख रही है.
अखिलेश यादव ने सोमवार को कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन किया और फिर उसकी तस्वरें शेयर की.
उन्होंने लिखा, “आज कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ मन्दिर में काली मां के दर्शन-आरती करने और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करने का परम सुयोग बना.”
इससे पहले अखिलेश यादव रविवार को इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें शेयर कर लिखा, “आज मायापुर में चैतन्य महाप्रभु के जन्म स्थान पर बने इस्कॉन मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
बता दें कि सपा का राष्ट्रीय अधिवेश कोलकाता में दो दिनों तक चला. जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.
हालांकि इस अधिवेशन में संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और आजम खान शामिल नहीं हुए हैं.