संसद सत्र : लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी के बीच चल रहा है प्रश्नकाल
मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी जब संसद पहुंचे तो उनका स्वागत फूल देकर किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने ने कहा कि मेरी कोशिश है कि इस बार संसद अच्छे तरीके से चले और उम्मीद है कि सभी राजनीतिक पार्टियां और विपक्ष हमारा सहयोग भी करेंगी। उन्होंने कहा कि संसद की छवि अच्छी बनाए जाने की जरूरत है। इस मानसून सत्र में देश के कई मसलों पर चर्चा जरूरी है। जितनी अधिक चर्चा होगी उतना अधिक सदन को फायदा मिलेगा, देश को फायदा मिलेगा। उन्होंने सभी पार्टियों के नेता से गुजारिश की कि उनकी मदद और सहयोग की अपेक्षा करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बात करने को तैयार है।
Live Updates
– लोकसभा में जारी है हंगामा, चल रहा है प्रश्नकाल, पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्ष वर्धन दे रहें हैं जवाब,
– राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
-सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसद लगा रहे हैं ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे।
-मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही लोकसभा में लगे भारत माता की जय के नारे लगे।
– राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों डांसर सोनल मानसिंह, लेखक राकेश सिन्हा और रघुनाथ मोहापात्रा ने शपथ ली। और लोकसभा में नव निर्वाचित सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली
-प्रधानमंत्री संसद पहुंचे और उनका सांसदों ने फूल देकर स्वागत किया।
-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे।
-सीपीआई सांसद डी राजा गुस्से में नजर आए और उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं और स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
-वाईएसआर कांग्रेस के सांसद संसद में गांधी की मूर्ति के पास आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू किया।
-आरजेडी सांसद जेपी यादव ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
-सत्र शुरू होने से पहले टीएमसी ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है वहीं सत्र के लिए वाई एस आर चौधरी के घर पर मीटिंग की।
-18 जुलाई से शुरू हुआ यह सत्र 10 अगस्त तक चलने वाला है। इस सत्र में सरकार कई अहम विधेयक पास कराने की पुरजोर कोशिश करेगी।
मानसून सत्र के लिए 15 बिलों को सूचीबद्ध