September 22, 2024

तीन साल बीत जाने के बाद नहीं हुआ स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी का उच्चीकरण

घनसाली। विकासखंड भिलंगना का सरकारी अस्पताल पिलखी रामभरोसे है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तकरीबन 80 हजार की आबादी सरकारी अस्पताल पिलखी पर निर्भर है। बढ़ती जरूरत व जनसंख्या के बावजूद इस अस्पताल का अभी तक उच्चीकरण नहीं किया गया। इस अस्पताल को 30 बेड का बनाने के लिए बाकायदा ग्रामीणों ने तीन साल पहले चंदा इकट्ठा कर स्वास्थ्य विभाग के लिए नौ नाली भूमि दान कर रजिस्ट्री विभाग के नाम की। लेकिन अभी तक मामला आगे नहीं बढ़ पाया।

भिलंगना प्रखंड का इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में स्थापित है। इस अस्पताल में चौबीस घंटे मरीजों की भीड़ लगी रहती है। अस्पताल में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसके लिए पिलखी गांव के लोगों ने तीन साल पहले, स्वास्थ्य विभाग से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की थी। तब विभाग ने आश्वासन दिया था कि यदि यहां पर नौ नाली भूमि उपलब्ध हो जाएगी तो यहां पर 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा सकता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा गैरोला ने कहा कि तीन साल से ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक व सरकार से लगातार अस्पताल के उच्चीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इस अस्पताल पर पट्टी ग्यारह गांव हिदाव, कोटीफैगुल, घुत्तु, नैलचामी, केमर के ग्रामीण निभर्र है।

वहीं इस मामले में घनसाली विधायक कहते है कि अस्पताल के उच्चीकरण के लिए विभाग को धन उपलब्ध करवाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें जल्द धनराशि स्वीकृत होगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com