सिविल सेवा और यूजीसी-नेट परीक्षा में बड़े बदलाव के आसार
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों की आयुसीमा में कमी की जा सकती है। साथ ही, परीक्षा के प्रारूप में बदलाव के आसार हैं। राजस्थान पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार इस बारे में बसावन समिति की सिफारिशों पर विचार कर रही है। इस समिति को 2015 में सिविल सेवा परीक्षा के प्रारूप की समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसने अपनी रिपोर्ट 20 मार्च, 2017 को सरकार को सौंप दी है।
उधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भी 10 साल बाद पहली बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। बताया जाता है कि यह समिति सभी विषयों के सिलेबस में बदलाव संबंधी रिपोर्ट सरकार को सौंपगी।