अमेरिकी मंत्री ने कहा- भारत हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता
वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक का कहना है कि अमेरिका के लिए भारत सबसे ‘बड़ी प्राथमिकता’ है और यह दुनिया में ‘अच्छाई लाने वाली एक ताकत’ है। राजनयिक का यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के संबंधों में कुछ तनाव देखने को मिल रहा है।
दक्षिण एशिया मामलों के कार्यवाहक सहायक उप विदेश मंत्री टॉम वाजदा ने कहा कि दुनिया में भारत की एक बड़ी भूमिका है। इस संबंध में ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह अमेरिका के लिए फायदेमंद है। वाजदा ने इंडियासपोरा के परोपकार सम्मेलन में बोलते हुए कहा, मेरा मानना है और मैं यहां इस बात की तस्दीक कर सकता हूं कि अमेरिका के लिए भारत एक बड़ी प्राथमिकता बना हुआ है। भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों में हाल ही में आए बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।