September 22, 2024

अभी-अभीः आप पार्टी को उत्तराखंड में लगा जोर का झटका, पार्टी में जाने से इनका इनकार..

देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को जोर का झटका लग गया है। पिछले 10 दिनों से उत्तराखंड में 18 अप्रैल को बडा होने वाला है, खेला होगा, हमेशा के लिए बदल जाएगा उत्तराखंड का नारा देने वाली पार्टी को उस वक्त बडा झटका लगा जब पार्टी में शामिल होने वाले बडे नेताओं और संगठन ने आप पार्टी की टोपी पहनने से साफ इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दो टूक कह दिया है कि उत्तराखंड में वह आम आदमी पार्टी में सामिल नही होंगे।

दरसल दो दिन पूर्व उत्तराखंड के कुछ युवाओं को दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा राज्य के विकास पर मंथन और सुझाव के लिये बुलाया गया था। जिसमें कुछ युवा नेताओं द्वारा स्वयम को उत्तराखंड के सबसे बडे छात्र संगठन आर्यन का आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल बताया बया था।

सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा उक्त प्रतिनिधि मंडल से आर्यन छात्र संठन का आम आदमी पार्टी में विलय के लिये प्रस्ताव रखा गया और कहा गया कि 18 अप्रैल को यह घोषणा की जायेगी कि आर्यन छात्र संठन आम आदमी पार्टी का आधिकारिक संगठन होगा। लेकिन पूरे घटना क्रम के बाद आर्यन छात्र संठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल ने न सिर्फ इन बातों का खंडन कर दिया है, बल्कि संठन के नाम पर केजरीवाल से मुलाकात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए 8 सदस्यों की एक सयुक्त समिति का गठन किया है जो एक सप्ताह में अपनी जांच रिर्पोट प्रस्तुत करेगी।

वहीं इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल ने बताया कि आर्यन छात्र संगन के प्रति फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के संदर्भ में स्पष्ट करना है कि आर्यन छात्र संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी में विलय एवं समर्थन नही करेगा। यदि संगठन के किसी कार्यकर्ता को इस प्रकार की सूचना फैलाने में संलिप्त पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए एक उच्च समिति का गठन किया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com