केशव प्रसाद मौर्य की हार के बाद अब कौन होंगे यूपी के नए डिप्टी सीएम? दौड़ में ये चेहरे !
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. जानकारी के अनुसार नए मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली में मोहर लगेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ नेता आज दिल्ली जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच यूपी में बीजेपी की नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कोर कमेटी के सभी सदस्य दिल्ली जा सकते हैं.
वहीं केशव प्रसाद मौर्य की हार के बाद अब नई सरकार में डिप्टी सीएम को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बार चुनाव ही नहीं लड़ा. अब नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे भी या नहीं और अगर होंगे तो कौन होंगे, इसे लेकर मंथन चल रहा है. लेकिन फाइनल मुहर दिल्ली को ही लगानी है.
बेबीरानी मौर्य को मिलेगी जिम्मेदारी?
वहीं आगरा ग्रामीण ने नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पर्व राज्यपाल बेबरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है. इसकी साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के नाम पर भी चर्चा चल रही है. बेबी रानी मौर्य साल 2018 में उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इससे पहले वो उत्तर प्रदेश में आगरा की मेयर भी थीं. साल 2007 में वो विधानसभा चुनाव हार गई थीं. जानकारी के अनुसार मौर्य आगरा की मेयर के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं. बेबी रानी मौर्य साल 1990 के दशक में बीजेपी में शामिल हुई थीं. 2002 से 2005 के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग में भी काम किया था.
स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर भी चर्चाएं
वहीं स्वतंत्र देव सिंह को 2019 में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था. स्वतंत्र देव सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. साल 1986 में उन्होंने यूपी के उरई में, डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. स्वतंत्रदेव ने अपने करियर की शुरुआत में पत्रकार के तौर पर भी काम किया है. साल 1992 में उन्होंने स्वयंसेवक के तौर पर काम करना शुरू किया. साल 2017 में स्वतंत्र देव सिंह को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया. यूपी बीजेपी संगठन में कार्यकर्ताओं के बीच स्वतंत्र देव सिंह की मजबूत पकड़ मानी जाती है.