September 22, 2024

एसपी-बीएसपी के गढ़ में हुंकार भरेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, निशाने पर रहेंगे योगी और अखिलेश

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं राज्य में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने भी दस्तक दी है. क्योंकि यूपी में बीस फीसदी से ज्यादा मुस्लिम हैं. लिहाजा एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश में हैं. वह राज्य में 100 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है. हालांकि राज्य में अभी तक एआईएमआईएम का किसी से करार नहीं हुआ है. लेकिन वह राज्य में भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हैं. फिलहाल राज्य में चुनाव प्रचार के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जौनपुर पहुंच रहे हैं और जहां पर एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर करीब 1 बजे जौनपुर के गुरैनी में जनसभा को संबोधित करेंगे और उनका दौरा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जौनपुर का सुम्बुलपुर गांव कभी एसपी-बीएसपी का गढ़ माना जाता था और इन दलों ने ही इस विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा किया था. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. जौनपुर की इस विधानसभा सीट पर भाजपा के गिरीश चंद यादव फिलहाल विधायक हैं.

अतीक अहमद की पत्नी भी होंगी रैली में शामिल

आज जौनपुर में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की जनसभा उनके साथ महाराष्ट्र के सांसद इम्तियाज जलील, राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा अली भी शामिल होंगे. जौनपुर में ओवैसी की यह पहली जनसभा होगी और इस रैली के जरिए ओवैसी अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि विभिन्न दलों के कुछ नेता एआईएमआईएम में शामिल हो सकते हैं.

ओवैसी के वाहन का कटा चालान

जानकारी के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी का महाराष्ट्र में चालान काटा गया है. क्योंकि ड्राइवर पर उनके वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगाई थी और इसके कारण उन पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया. ओवैसी इसी वाहन से महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे थे और जहां उनका चालान काटा गया था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com