September 21, 2024

आगरा में ताजमहल के ऊपर नो फ्लाई जोन में नज़र आया विमान, हड़कंप मचने के बाद ASI ने सिक्योरिटी एजेंसियों से मांगी रिपोर्ट

आगरा में ताजमहल सोमवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। और दोपहर करीब ढाई बजे शाहजहां के उर्स के वक्त ताज के पास एक विमान गुजरने के कार वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए. क्योंकि ताजमहल ऊपर से नो फ्लाइंग जोन है. उसके बावजूद ऊपर से विमान गुजर रहा. वहीं इस मामले में अब एएसआई ने अब इस मामले में सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल कमेटी ने पिछले हफ्ते ही अलर्ट जारी किया था. वहीं अब नो फ्लाइंग जोन में विमान के उड़ने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी अलर्ट हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक ताजमहल सबसे कमजोर स्मारकों में से एक है और इसकी सुरक्षा एजेंसियां करती है. सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे तेज रफ्तार से उड़ रहा एक विमान यमुना किनारे के टावर के पास से गुजरा. जिसके बाद ताज महल की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. फिलहाल इस मामले में एएसआई के अधिकारियों ने सीआईएसएफ कमांडेंट से रिपोर्ट मांगी है. वहीं रिपोर्ट के आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी. हालांकि स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने ताजमहल के 500 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है, लेकिन नो फ्लाइंग जोन की सीमा आज तक तय नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वायुसेना, सीआईएसएफ और एएसआई के अफसरों की कई बैठकें हो चुकी हैं.

25 सेकेंड रहा विमान

जानकारी के मुताबिक विमान ताजमहल के ऊपर करीब 25 सेकेंड ही रहा और उसके बाद वह गायब हो गया. लेकिन इसके बाद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सवाल किया जा रहा है कि संवेदनशील स्मारक के पास से विमान कैसे गुजरा और यह विमान किसका था? क्या विमान प्रतिबंध 500 मीटर के दायरे में नहीं था. इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों का कहा है कि उनके पास ऐसा कोई उपकरण नहीं है जिससे वे पता लगा सकें कि विमान ताज से कितनी दूर था.

वीडियो हुआ वायरल

जब ताजमहल के ऊपर से विमान गुजर रहा था. उस वक्त कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना दिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विमान के वीडियो की जानकारी मिलने पर एएसआई के अफसरों ने सिक्योरिटी एजेंसियों से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com