प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर से दशहत, मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर से दशहत फैल गई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी है। मृतकों में मां-बाप और बेटी शामिल है। तीनों की हत्या गला रेतकर की गई है। पूरा मामला प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में आंधियारी गांव की है। यहां बुधवार की देर रात दंपती और उनकी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। किशोरी का शव उसके बिस्तर पर बिना कपड़ों के मिला। इस वजह से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। घटना के वक्त घर के अलग-अलग कमरों में दंपती के पांच बच्चे और सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक भी नहीं लगी।
वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल कराई है। पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या किसी धारदार से की गई है। इस हत्याकांड से इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन के बीच भी सामूहिक हत्या के इस मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद नाराज हैं। सीएम योगी ने जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौके पर जाने और घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाये। इस मामले में जरा सी भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताया जा रहा है कि मांडा थाना इलाके के आंधी गांव के थोड़ा बाहर खेत में मकान बनवाकर 50 वर्षीय नंदलाल यादव परिवार के साथ रहते थे। उनका गांव में ही पुराना भी घर है। बुधवार की रात नंदलाल, उनकी 48 वर्षीय पत्नी छबीला देवी, 16 वर्षीय पुत्री राज दुलारी और उसका पुत्र राम बहादुर गांव में अपने पुराने घर में सोने चला गया। नंदलाल खेत में बोई मूंग की फसल की रखवाली करने खेत में चले गए। छबीला देवी घर के दरवाजे के बाहर सो गई, जबकि राज दुलारी घर के अंदर सो रही थी। रात में किसी समय हयारों ने धारदार हथियार से नंदलाल, छबीला देवी और राज दुलारी की हया कर दी।