बीजेपी नेता ने पत्नी से तंग आकर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयान की पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का शव घर में कुर्सी पर पड़ा मिला. पुलिस ने जानकारी दी है कि शव के पास सुसाइड नोट मिला है. इसमें बीजेपी नेता ने सुसाइड के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का खुलासा किया है.
पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था. इसमें बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही पुलिस को वो लाइसेंसी पिस्टल भी मिला है, जिससे उन्होंने सुसाइड किया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नंदिन अपार्टमेंट में रहता था अभिषेक
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभिषेक शुक्ला के रूप में हुई है. अभिषेक मूलरुप से गोरखपुर की सिंघड़िया कॉलोनी का रहने वाला था. लेकिन नौकरी के चलते वो लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित नंदिनी अपार्टमेंट में रह रहा था. वो बीजेपी नेता भी था.
पत्नी के साथ विवाद
एसीपी साउथ स्वाति चौधरी ने बताया कि मृतक अभिषेक ने सुसाइड की वजह अपनी पत्नी कुमुद को बताया है. कुमुद यहां ओमेक्स सिटी में रहती है. दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस वजह से वो अक्सर परेशान रहता था. सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और मौके से मिले सबूतों को जब्त कर लिया गया है.
हर पहलू की होगी जांच
उन्होंने आगे कहा कि मामले में अभिषेक की पत्नी कुमुद से बातचीत की जाएगी. घटना से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं अभिषेक की पत्नी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगा. मामले में पूछताछ के लिए अभिषेक की पत्नी को बुलाया जा सकता है.