September 22, 2024

यूपी की टॉपर बिटिया के मौत मामले में दो गिरफ्तार, दीपक सोलंकी और राजू की बुलेट से टकराई थी बाइक

अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की ऐक्सिडेंट में मौत के मामले में बुलंदशहर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वो मोटरसाइकल भी जब्त कर ली जिससे ऐक्सिडेंट हुआ था। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने सुदीक्षा के साथ छेड़खानी नहीं की थी। इस मामले में आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। मुताबिक दोनो संदिग्धों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मैराथन पड़ताल के बाद हुई और इन्हे पहचान लिया गया। इससे पहले मामले में पुलिस ने 10,700 बुलेट मोटरसाइकल खंगालकर आरोपियों की शिनाख्त की थी। 

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक चौधरी दीपक सोलंकी है। पुलिस के मुताबिक मामला बहुचर्चित हो जाने से दीपक डर गया था। इसलिए उसने बुलेट को मॉडिफाइड करवा दिया था। इतना ही नहीं किसी को शक न हो इसलिए दीपक ने टायर, सायलेंसर और जाट लिखी नम्बर प्लेट भी हटवा दी। दोनों आरोपी स्याना मार्ग  पर बन रहे एक मैरिज होम में काम करने के लिए जा रहे थे और उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।

गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी क्षेत्र के गांव डेरी स्केनर निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी की 10 अगस्त को थाना औरंगाबाद क्षेत्र में ननिहाल मामा के गांव बाइक पर जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानबूझकर हादसा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में शासन और महिला आयोग काफी सख्त है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com