पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह

17_04_2020-cm_yogi_20198524

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। जिस समय उनको यह सूचना मिली वो प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक कर रहे थे। वह अंतिम बार अपने पिता के दर्शन भी नहीं कर सके।

वहीं उन्होंने फैसला लिया है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे और अपने पिता के दाह संस्कार में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही योगी ने अपने परिजनों से अपील की है कि वह भी लॉकडाउन का पालन करते हुए कम लोगों को साथ लेकर अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को सम्पन्न करें। उन्होंने इस दुख की घड़ी में अपनी मां को एक भावुक पत्र भी लिखा है। 

देहांत की सूचना के बाद भी जारी रखी कोरोना पर बैठक

मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संकट पर अधिकारियों के साथ बैठक में थे जब उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली लेकिन उन्होंने कोर टीम के अधिकारियों साथ बैठक जारी रखी। उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 के कोर ग्रुप के अधिकारियों की बैठक हो रही थी, उसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का निधन हो गया लेकिन इसके बाद भी वह बैठक करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद ही बैठक से उठे।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घर में रखना सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सभी बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के बाद उनको घर भेजा जाए। शिशिर ने बताया कि पिता के निधन की सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक बैठक करते रहे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।