यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक कल, सोनिया गांधी के आवास पर होगी बैठक

1559037400_rahul-priyanka-sonia

उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक शनिवार की शाम को पार्टी की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक में सोनिया गांधी के अतिरिक्त कांग्रेस की महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. इसके साथ ही इस बैठक में चुनाव समिति और प्रचार समिति के प्रमुख नेता भी हिस्सा ले सकते हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. असल में यूपी चुनाव का पूरा दारोमदार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. पार्टी ने प्रियंका गांधी को पूरी तरह से छूट दी है. वहीं कांग्रेस ने राज्य में किसी भी सियासी दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं किया है. लिहाजा वह ये मान कर चल रही है कि वह चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी. कांग्रेस कुछ प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान कर चुकी है. जबकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभाली थी. लेकिन कांग्रेस चुनाव में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा सकी. वहीं कांग्रेस अपने परंपरागत गढ़ अमेठी में भी चुनाव हार गई.

यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता बढ़ी

यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा काफी सक्रिय हैं और उनकी सक्रियता ने राज्य के अन्य विपक्ष के सियासी दलों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासतौर से राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए. क्योंकि राज्य प्रियंका गांधी ने आक्रामक रूख दिखाया है. लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में प्रियंका राज्य के सभी विपक्षी दलों पर भारी पड़ी हैं. वहीं दो दिन पहले भी प्रियंका गांधी आगरा में सफाईकर्मी की मौत के बाद आगरा गई थी और वहां उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीड़ित परिवार को मदद देने का आश्वासन दिया.

प्रियंका ने महिलाओं को लुभाने के लिए किया ऐलान

राज्य में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने हालांकि अभी अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं के जरिए ये जता दिया है कि वह राज्य में महिलाओं पर फोकस रही है. गुरुवार को ही कांग्रेस महासचिव ने राज्य की महिलाओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान किए थे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.