गोरखपुर से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस पलटी! 17 यात्री हुए घायल, 1 की हालत गंभीर
त्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां गोरखपुर से लुधियाना की ओर जा रही एक प्राइवेट (डबल) डेकर बस मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 17 यात्री घायल हैं. इनमें से महिलाओं व बच्चों सहित 17 यात्रियों को पुलिस ने जिला हॉस्पिटल पहुंचाया हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जिसमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे.
दरअसल, ये हादसा बाराबंकी जिले में लखनऊ और अयोध्या नेशनल हाईवे पर कुरौली मोड़ के पास हुआ. प्रत्य़क्षदर्शी के मुताबिक ये हादसा बीती रात लगभग 10:30 के आसपास हुआ है. इस दौरान बस में 100 के करीब यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके चलते बस में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. घटना की सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 17 लोग घायल हुए है. हालांकि जिसमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसको देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ये हुए हैं गंभीर रूप से घायल
गौरतलब है कि बस यात्रा के दौरान घायलों में ओम हरी (60), छेदीलाल (50) कुशीनगर, सोनम (30) गोरखपुर, रवींद्र कुमार (28) बस्ती, विजय वर्मा (34) बस्ती, धर्मेंद्र सिंह (35) , गरहन (55) और वालखिला (50) कुशीनगर, जुमराती (55) बिहार, कमरुद्दीन (50) बिहार, दिलशाद (18) बिहार, उदया (3) गोरखपुर, दक्ष (10) गोरखपुर, धर्मी (80) गोरखपुर, उर्मिला (45) देवरिया, नरेंद्र कुमार शर्मा (66) हरियाणा, महेंद्र सिंह (61) गोरखपुर आदि घायल हुए हैं. इसमें ओम हरी की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया है.
इलाज के बाद अन्य यात्रियों को किया रवाना
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बस के अन्य यात्रियों को दूसरी बस से लुधियाना के लिए रवाना कर दिया गया है.