September 22, 2024

विधानसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, राम निरंजन समेत 4 MLC बीजेपी में शामिल

2022 के यूपी विधानसभा चुनावों से पहले राम निरंजन सहित समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गए. सभी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा-केपी मौर्य और पार्टी के राज्य प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर निरंजन के पति भी पार्टी में शामिल हुए.

पहले यह जॉइनिंग मंगलवार को होनी थी. मगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण को देखते हुए इसको बुधवार को किया गया.  BJP में शामिल हुए सपा के चार MLC में  पप्पू सिंह(बलिया), सीपी चंद्र(गोरखपुर), रामा निरंजन(जालौन) और नरेंद्र भाटी (वेस्ट यूपी) शामिल हैं. वहीं सदस्यता ग्रहण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी. अब सपा से सेक्टर से लेकर ऊपर तक सपा कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ेंगे. अब सभी को लग रहा है कि राज्य सुरक्षित है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जहां शांति होती है वहीं विकास होता है. उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री अब त्रिपुंड लगाता है. गरीब का सम्मान करता है. उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मजदूर प्रवासी सड़क पर निकले थे तब सपा कार्यकर्ता कहां गए थे.  वहीं सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

अखिलेश बढ़ाने में लगे हैं अपना कुनबा

वहीं सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाया है. इस दौरान कई दलों के नेता सपा में शामिल हुए. सपा प्रमुख ने लखनऊ में पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया. वहीं लेबर एस पार्टी और भारतीय किसान सेना ने सपा में विलय की घोषणा की है. भारतीय किसान सेना ने समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की जबकि कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने समर्थन देने का भरोसा दिया. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ आए सभी नेताओं का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि वे जनता तक समाजवादी पार्टी को पहुंचाने में मदद करेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com