लखीमपुर हिंसा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जांच के लिए न्यायिय आयोग का गठन

mcms

लखीमपुर में हुई हिंसा मामले में यूपी सरकार ने 1 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग को अगले 2 महीने में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी। जांच पूरी होने तक आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी होगा। न्यायिक आयोग के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज लखीमपुर खीरी जाने वाले हैं। बता दें कि तीन दिन पहले जब वो लखीमपुर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उन्हें लखनऊ में ही रोक दिया गया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। बुधवार को जब कांग्रेस के नेताओं को घटना स्थल पर जाने की इजाजत दी गई तो प्रियंका गांधी की तरफ से तंज भी कसा गया और उसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि वो तो कमरे में बंद थीं उन्हें क्या पता कि समाजवादियों किस तरह आंदोलन कर रहे हैं।