बीवी सोकर देर से उठी तो शौहर ने दिया तलाक
तीन तलाक को खत्म करने के प्रस्ताव वाला विधेयक आज संसद में पेश किया जाएगा, लोकसभा की कार्यसूची के मुताबिक, तीन तलाक से संबंधित मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 निचले सदन में रखा जाना है, सरकार की पूरी कोशिश है कि सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा को समाप्त किया जाए लेकिन इस मुद्दे पर राजनैतिक और धार्मिक घमासान मच गया है तो इसी बीच यूपी के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वो देर से सोकर उठी थी।
ये मामला रामपुर के अजीमनगर का है, पीड़िता का नाम गुल अफशां है, जिसने बताया कि पति उनके साथ मारपीट भी करता था और सुबह जब वो देर से सोकर उठीं तो पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। अपनी बेबसी पर फूट-फूट कर रो रही गुल अफशां को समझ नहीं आ रहा कि अब वो किधर जाए, पति के तलाक के बाद उसके अपनों ने भी उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।
गुल अफशां का मामला कोई इस तरह का पहला मामला नहीं है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं, जहां पति ने पत्नी को फालतू की वजहों पर तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया था।
आपको बता दें कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) बिल यानि त्वरित ट्रिपल तलाक पर तैयार किए गए बिल को कैबिनेट ने इस महीने अपनी मंजूरी दे दी थी, राजनाथ सिंह के अध्यक्षता में बनी मंत्री समूह ने इस बिल का ड्राफ्ट तैयार किया है। बिल में तीन तलाक को आपराधिक करने के लिए कड़े प्रावधान शामिल किये गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में इंस्टेंट ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी करार दिया था।