यूपी के मुरादाबाद मंडल में कई गांव बाढ़ से प्रभावित, फसलें तबाह होने से किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी

FLOOD

उत्तराखंड में पिछले दिनों जोरदार बारिश हुई और बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के बरेली और मुरादाबाद मंडलों में बाढ़ का ज्यादा असर हुआ है और बाढ़ के कारण किसानों की खेतों में रखी फसल बर्बाद हो गई है. जिसके कारण उनके चेहरे पर मायूसी है. वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति का असर सब्जियों की पैदावार पर भी पड़ा है और सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने लगा है.

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले के करीब 35 गांव कोसी, रामगंगा और गंगन नदी की बाढ़ की चपेट में हैं और इसके कारण फसलें तबाह हो गई हैं. फसलों को नुकसान होने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी है. मुरादाबाद मंडल में कोसी नदी का पानी मुंडापांडे, सिहोरा बाजे, मनकरा, बरवाला घाट, गणेश घाट गादीखेड़ा, वीरमपुर खेड़ा, ठगा, नवाबपुरा, पेपरपुरा विसाहाट आदि करीब 23 गांवों में घुस गया. इन गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं और लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

धान और दलहन को पहुंचा है नुकसान

मुरादाबाद जिले में कोसी नदी के पानी का सबसे ज्यादा कहर रामपुर की सीमा में स्थित गणेश घाट, सिहोरा बाजे, बरवाला के गांवों में देखने को मिल रहा है. वहीं जिन ग्रामीण के घर ऊंचे स्थानों में हैं वह घरों में कैद हो गए. जबकि कई ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. बाढ़ के पानी से धान और उड़द की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई है. फिलहाल किसान अब अब फसलों के साथ-साथ मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

खेतों में अभी भी भरा हुआ पानी

मुरादाबाद की कोसी और रामगंगा नदी में बाढ़ आने से किसानों की खेतों पर पड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है और किसान बची हुई फसरों को सूखा कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं.एक स्थानीय किसान का कहना है कि बाढ़ के कारण उसे कम से कम 50,000 रुपये का नुकसान हो गया है और खेतों में पानी भरा हुआ है और ये आगे कई दिनों तक खेतों में रहेगा.

सब्जियों की कीमतें बढ़ी

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ का असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा. दिल्ली के आज़ादपुर मंडी के सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश की वजह से सब्ज़ियां खराब हो गई हैं और इसके कारण सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. उनका कहना है कि भारी बारिश और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इजाफा के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.