September 22, 2024

नेताजी के जन्मदिन पर आज अखिलेश और शिवपाल पर सबकी नजर, एक साथ आएगा यादव परिवार या बनी रहेगी दूरी!

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार, यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव  का आज जन्मदिन है. आमतौर पर तो मुलायम सिंह का जन्मदिन धूमधाम से ही मनाया जाता है. लेकिन इस बार का उनका 82 वां जन्मदिन कुछ खास है. क्योंकि माना जा रहा है कि राज्य में दो धुरी बन चुके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच सियासी गठबंधन हो सकता है. हालांकि अभी तक दोनों ही दलों के आज के लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सबकी नजर दोनों ही नेताओं के फैसले पर लगी है.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है, लेकिन उनके 82वें जन्मदिन पर भी उनके भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच सियासी गठबंधन की चर्चा काफी पहले चल रही है. असल में अखिलेश यादव पीएसपी के साथ सिर्फ गठबंधन चाहते हैं. जबकि शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी पीएसपी का विलय एसपी में कराना चाहते हैं और राज्य की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करना चाहते हैं. शिवपाल साफ कह चुके हैं कि वह अखिलेश यादव को फिर से यूपी का सीएम बनाना चाहते हैं. लेकिन भतीजे अखिलेश यादव ने अभी तक वह गर्मजोशी शिवपाल के प्रति नहीं दिखाई है. जिसके बाद राज्य में माना जा रहा है कि चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच गठबंधन फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है.

अखिलेश यादव लखनऊ मुख्यालय में काटेंगे केक

जानकारी के मुताबिक एसपी संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन पर अखिलेश लखनऊ में ही रहेंगे और लखनऊ मुख्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे. जबकि शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में कवि सम्मेलन के साथ ही चंदगीराम स्टेडियम में मुलायम के जन्मदिन पर दंगल आयोजित करा रहे हैं.

2017 से जारी है चाचा भतीजे में सियासी दुश्मनी

असल में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार में फूट हो गई थी और शिवपाल सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद शिवपाल सिंह ने पीएसपी का गठन किया था और लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारकर अखिलेश यादव को नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद दोनों नेताओं के रिश्तों में और ज्यादा तल्खी आ गई थी.

अखिलेश और शिवपाल निकाल रहे हैं रथयात्रा

वहीं राज्य में होने वाले चुनाव से पहले पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव रथयात्रा निकाल रहे हैं और बार-बार समाजवादी पार्टी में पीएसपी का विलय कराने की बात कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव भी राज्य में विजय यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता को एकजुट कर रहे हैं और छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह के साथ चुनाव गठबंधन की बात कही थी. लेकिन अभी तक दोनों ही दलों में इसको लेकर कोई सहमति नहीं बनी है. वहीं आज इसको लेकर उम्मीद की जा रही थी.

पारिवारिक कार्यक्रमों में अखिलेश छूते हैं चाचा के पैर और लेते हैं आशीर्वाद

भले ही अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच सिसायी दुश्मनी हो. लेकिन पारिवारिक कार्यक्रमों में जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव शामिल होते हैं तो अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. पिछले चार साल के दौरान कई बार ऐसे मौके आए, जो दोनों ही नेता मौजूद रहे और अखिलेश यादव ने अपने चाचा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com