उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 टेस्ट और सीटी स्कैन की कीमत तय की, जानिए- टेस्ट कराने पर कितने रुपये देने होंगे

COVID

उत्तर प्रदेश राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड-19 मैनेजमेंट में शामिल टेस्टिंग और डायग्नॉस्टिक फैसिलिटी की कीमत तय करते हुए बुधवार को एक ताजा निर्देश जारी किया. हालांकि इसमें सभी पिछले आदेशों को ही दोहराया गया है.हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी  अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी, आदेश में कहा गया है कि नियमों को यूपी के महामारी नियंत्रण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत लागू किया जा रहा है और इनका उल्लंघन करन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और ये आदेश राज्य के सभी जिलों में मान्य है.

RT PCR टेस्ट कराने पर कितने रुपये देने होंगे?

आधिकारिक डॉक्यूमेंट के अनुसार, निजी अस्पतालों की लैब में आरटी पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट की लागत 700 रुपये होगी. वहीं घर जाकर जांच करने पर 200 रुपये अतिरिक्त (कुल 900 रुपये) भुगतान करना होगा. सरकारी ऑथराइज्ड प्राइवेज लैब में आरटी पीसीआर सैंपल की जांच 500 रुपये (जीएसटी सहित) में होगी. प्राइवेट लैब में एंटीजन और ट्रुनैट टेस्ट कराने पर क्रमशः 250 रुपये और 1250 रुपये खर्च होंगे.

सरकार ने सीटी स्कैन टेस्ट का खर्चा भी तय किया
वहीं सरकार ने सीटी स्कैन टेस्ट का खर्चा भी तय किया है. लागत में पीपीई किट पर खर्च शामिल है. सरकार ने 16 स्लाइस वाली मशीन के सीटी स्कैन की कीमत 2,000 रुपये तय की है. यदि मशीन 16-64 स्लाइस श्रेणी की है, तो इसकी लागत 2,250 रुपये होगी, जबकि 64 से ज्यादा स्लाइस की मशीन से टेस्ट कराने की लागत 2500 रुपये होगी.