चुनावी मिशन में जुटी बीजेपी, अगले हफ्ते से क्षेत्रों में डेरा डालेंगे प्रभारी मंत्री
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 2022 में चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने चुनावी रोडमैप तैयार कर लिया है. पार्टी ने चुनावी रोडमैप तैयार करने के साथ ही पूरी तरह से मिशन-2022 के लिए जुटने का फैसला भी कर लिया है. गुरुवार को पार्टी ने क्षेत्रवार रणनीति तय की है क्षेत्र से इसे जिलों में और फिर विधानसभा से लेकर बूथों तक अमल में भी लाया जाएगा.
बीते पूरे दिन पार्टी के प्रदेश संगठन और प्रभारियों के बीच बैठकों का सिलसिला चला. फिर देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर कोर कमेटी की बैठक में आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई. बीजेपी ने प्रदेश में 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सरकार और संगठन युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गए हैं.
2017 में जो सीटें हारी थीं उन पर रहेगा स्पेशल फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के गुरुवार शाम गोरखपुर से लौटते ही कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे. साल 2017 में बीजेपी को जिन सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था. उन सीटों पर भी इस बार बीजेपी का स्पेशल फोकस रहने वाला है. वहीं चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को भी चुनाव की रणनीति पर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
2 महीने तक चुनाव प्रभारी डालेंगे क्षेत्रों में डेरा
पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में चली बैठकों में क्षेत्रवार आगामी योजना पर बात हुई. पार्टी के सभी संगठनात्मक छह क्षेत्रों में संगठन और चुनाव प्रभारियों की जिम्मेदारी तय हो चुकी है. अब यह प्रभारी अगले दो महीने तक लगातार उन्हीं क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे. सभी प्रभारी तय क्षेत्रों में डेरा डालेंगे.
सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंताया जाएगा
योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर प्रदेश में चलाए जा रहे संपर्क और संवाद के कार्यक्रमों को लेकर तय हुआ कि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पार्टी कार्यकर्ता मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव के दौरान मीडिया और खासतौर से सोशल मीडिया प्रबंधन को लेकर पार्टी की मीडिया टीम से विस्तार से चर्चा की है.