September 22, 2024

सीनियर IAS आलोक सिन्हा बने UP-IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष, IAS वीक को लेकर हुई बैठक में हुआ काफी हंगामा

उत्तर प्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अफसर और राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को यूपी आईएएस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वह 1986 बैच के आईएएस अफसर हैं. दरअसल, इस साल कोरोना के कारण 1985 बैच के आईएएस दीपक त्रिवेदी का अप्रैल में निधन हो गया था और उसके बाद से ही ये पद खाली चल रहा था.दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के अध्यक्ष थे और रिटायर होने से पहले ही उसकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी. फिलहाल अब राज्य में सरकार का कम समय बचा है और राज्य में चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में आईएएस वीक का भी आयोजन किया जाना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलोक सिन्हा ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर पर कैडर की गरिमा बढ़ाना चाहते हैं और सोमवार को एसोसिएशन की बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई. हालांकि अभी तक पुरानी ही कार्यकारिणी चल रही है. इस बैठक में राजस्व परिषद के वर्तमान अध्यक्ष मुकुल सिंघल के स्थान पर कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया. दोनों ही अफसर 1986 बैच के आईएएस हैं.

यूपी सरकार में तैनात आईएएस को मिलती है जिम्मेदारी

आमतौर पर मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहने वाले आईएएस को छोड़कर प्रदेश में कार्यरत वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुनने की परंपरा रही है. इस तरह अक्सर केवल राजस्व परिषद के अध्यक्ष या कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस को ही यह जिम्मेदारी मिल रही है. क्योंकि इन पदों पर नियुक्त आईएएस मुख्य सचिव के स्तर होते हैं.

आईएएस वीक आयोजित न होने का मुद्दा उठा

जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुई बैठक में कुछ समय आईएएस वीक न होने का भी मुद्द उठा. दरअसल राज्य में कोरोना के कारण आईएएस वीक आयोजित नहीं किया जा सका था. आईएएस वीक में यूपी कैडर के अफसर कई दिनों तक चलने वाले वीक में हिस्सा लेते हैं और इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर मैच भी आयोजित किए जाते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि बैठक कुछ मुद्दों को लेकर जबरदस्त बहस हुई और इसमें आईएएस वीक नहीं होने का मुद्दा भी शामिल है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com