September 22, 2024

IAS इफ्तिखारुद्दीन से पूछताछ करने आज कानुपर जा सकते हैं एसआईटी प्रमुख गोपाल मीणा, धर्मांतरण एंगल पर होगी जांच

IAS इफ्तिखारुद्दीन मामले की जांच तेजी से आगे चल रही है. प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी  के प्रमुख जीएल मीणा आज कानपुर जा सकते हैं. जीएल मीणा सीबीसीआईडी के डीजी हैं. एसआईटी धर्मांतरण और धर्म प्रचार के एंगल पर जांच करेगी. मंगलवार को जीएल मीणा ने IAS इफ्तिखारुद्दीन के तीनों वीडियो देखे थे.

यूपी में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने का पूरा नेटवर्क काम कर रहा है. कभी लव जिहाद के बहाने तो कभी इस्लाम को सर्वोच्च धर्म बताकर लोगों को गुमराह कर धर्मांतरण की कोशिशें होती रही हैं. अब धर्मांतरण को लेकर यूपी के एक आईएएस अधिकारी का विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.अधिकारी के इस वीडियो को भी धर्मांतरण नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके बाद अब इसकी जांच के लिए शासन ने एसआईटी  भी गठित कर दी.

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ हंगामा

आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन के वीडियो में इस्लाम की बादशाहत दुनिया भर में कायम करने पर बात हो रही है. साथ ही धर्म परिवर्तन के किस्से भी बताए जा रहे हैं. इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद पहले तो कानपुर पुलिस ने ADCP को जांच सौंपी, अब उसके बाद शासन ने भी डीजी गोपाल मीणा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है.

एसआरटीसी के चेयरमैन हैं IAS इफ्तिखारूद्दीन

आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन अभी यूपी एसआरटीसी के चेयरमैन पद पर काम कर रहे हैं. लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चंद्रा अपार्टमेंट में अपनी बहन के यहां ही रहते हैं. एक अफसर के इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. राज्य सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने इस वीडियो को लेकर सपा पर निशाना साधा है.

मोहसिन रजा ने साधा निशाना

मोहसिन रजा ने कहा सपा के राज में अफसर क्या-क्या करते थे लेकिन कार्रवाही नहीं होती थी, हमारी सरकार ने तत्काल इस पर एसआईटी का गठन किया है. बीएसपी नेता एमएच खान ने भी वीडियो की जांच कराने की मांग की है. अब एसआईटी इस वीडियो की जांच करेगी इस वीडियो में जो बातें बोली गई है उसकी भी जांच की जाएगी कि वो राजकीय आचरण नियमावली के उल्लंघन दायरे में है या नहीं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com