September 22, 2024

बुंदेलखंड के पिछड़ों पर है एसपी की नजर, कांग्रेस में लगा चुकी हैं सेंध

त्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने हैं. राज्य में सभी सियासी दल पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सभी वर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. वहीं सियासी दल वोटर्स को लुभाने के लिए अलग अलग वादे कर रहे हैं. वहीं कई बार राज्य की सत्ता पर काबिज हो चुकी, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी सत्ता में काबिज होने के लिए अपना ध्यान बुंदेलखंड पर फोकस कर रही हैं. हालांकि एसपी बुंदेलखंड में कांग्रेस में सेंध लगा चुकी है और कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश में अब तक कई सियासी दलों की सरकारें बनी. लेकिन बुंदेलखंड की समस्याओं को लेकर लखनऊ की सरकारें हमेशा निष्क्रिय रही हैं. राज्य में 2017 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी और इस जीत में बुंदेलखंड की भी बड़ी भूमिका रही. वहीं अब राज्य की मुख्य विपक्षी दल एसपी पिछले पांच साल में बुंदेलखंड की अनदेखी को लेकर राज्य की सत्ताधारी को घेरने की तैयारी में हैं. इसके लिए एसपी ने एक रणनीति तैयारी की है. जिसके तहत पिछले पांच साल तक इस क्षेत्र को तवज्जो ना देने के लिए वह बीजेपी को घेरने की तैयारी में है. वहीं यहां के लोगों के साथ समस्याओं पर चर्चा कर उनकी लिस्ट तैयार कर रही है. ताकि चुनावों में इन मुद्दों को उठाया जा सके.

न्याय यात्रा निकालेगी एसपी

एसपी यहां पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में है. हालांकि एसपी अध्यक्ष बुंदेलखंड के हमीरपुर से रैली निकाल चुके हैं. लेकिन पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए न्याय यात्रा की कमान एसपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप को सौंपी गई है. इससे पहले वह कई सम्मेलन बुंदेलखंड में कर चुके हैं.

जल जमीन और जंगल पर होगी चर्चा

दरअसल बुंदेलखंड क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर है. यहां पर जमीन पथरीली है और देश की आजादी के बाद भी यहां पानी की समस्या बरकरार है. यहां पर कई मीलों चलकर लोग पानी लाते हैं. लिहाजा एसपी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है. हालांकि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार भी राज्य में बनी. लेकिन अब एसपी विपक्ष में रहते हुए इस मुद्दे को कुंद कर रही है.

एसपी गिनाएगी अपनी उपलब्धियां और बीजेपी की नाकामियां

राज्य में एसपी करीब पांच साल से सत्ता से बाहर है. वह अपने सरकार में किए गए कार्यों को जनता को बनाने की तैयारी में है. एसपी अपने विभिन्न संगठनों के जरिए जनता के लिए किए कार्यों को बताएगी वहीं राज्य में मौजूदा बीजेपी सरकार की खामियों को गिनाएगी और इसके लिए पार्टी ने तैयारी कर ली है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com