यूपी में राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, 6 महीने तक नहीं लिया है राशन तो कार्ड हो सकता है निरस्त
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप राशन कार्ड धारक भी हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल कार्डधारक होने के बावजूद राशन न लेने वालों के कार्ड अब निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ऐसा करने के पीछे मकसद ये है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ ज्यादा ये ज्यादा पात्र लोगों को पहुंचाया जा सके. गौरतलब है कि प्राथमिक जांच के दौरान चार लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारकों में से एक प्रतिशत कार्ड धारक ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने पिछले राशन नहीं लिया था.
इन लोगों का राशन कार्ड किया जा सकता है निरस्त
बता दें कि इस कवायद के तहत 6 महीने और उससे ज्यादा समय से राशन न लेने वाले कार्डधारकों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा. उनकी जगह पर अन्य पात्र लोगों का इसका लाभ पहुंचाने की योजना तैयार की गई है. इस लागू करने के लिए बस शासन की मंजूरी की जरूरत है.
जून के बाद लिया जाएगा फैसला