पत्नी के मोटापे से परेशान होकर पति ने पार की सभी हदें, दो बार जान से मारने की कोशिश, ऐसे बची जान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अजब घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी के मोटापे से दुखी होकर उसे फंदे पर लटकाकर मारने की कोशिश की. फंदे से लटाकर मारने की कोशिश में विफल रहने पर जहर देकर उसे मारने का प्रयास किया. घटना तब सामने आई जब बेटी स्कूल से घर लौटी. बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी महिला की जान बचाने पहुंचे.
अब मंगलवार को नोएडा से अलीगढ़ लौटी पीड़िता की मां ने पुलिस में तहरीर दी है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भुज पुरा का है. यहां के निवासी जावेद से रोरवर निवासी फरहा का 9 साल पहले निकाह हुआ था. फरहा की मां फरहत ने पुलिस को बताया कि निकाह के कुछ सालों बाद ही उनकी बेटी का वजन बढ़ना शुरू हो गया था. इस बात से उनका दामाद हमेशा नाराज रहता था. आए दिन वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. जावेद ने 25 सितंबर को फरहा के साथ जमकर मारपीट की. इस बाद मामला शांत हो गया. 27 सितंबर को उसने फांसी लगाने का प्रयास किया. इसके बाद बेटी के स्कूल लौटने से फरहा की जान बच पाई.
पीड़िता की मां से दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता की मां फरहत ने बताया कि दामाद जावेद का अन्य महिलाओं के साथ संबंध भी है. इसी वजह से उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है. पीड़िता ने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है. इसके बाद से नोएडा में अपने बच्चों के साथ रहने लगी है. जब उन्हें इस बात का पता चला तो वो नोएडा से अलीगढ़ आईं और थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल
सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है और पुलिस की निगरानी में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. उन्होंने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोप साबित होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब पीड़िता की मां को पुलिस से ही आस है. उनका कहना है कि दामाद से दो बार बेटी को जान से मारने की कोशिश की है. अब पुलिस कोई एक्शन नहीं लेगी तो कुछ गलत भी हो सकता है.