शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान- सपा में नहीं होगा प्रसपा का विलय, गठबंधन के लिए तैयार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कई दिनों से सपा और प्रसपा के बीच विलय की खबरों पर विराम लगा दिया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का आपस में विलय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के साथ विलय नहीं बल्कि आगामी चुनाव के लिए गठबंधन करेंगे.
परिवर्तन यात्रा लेकर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी सेक्युलर दलों से गठबंधन करेगी. उन्होंने कहा कि सपा उनकी प्राथमिकता में है लेकिन पार्टी का विलय नहीं गठबंधन होगा. उन्होंने दावा किया नेताजी उनके साथ हैं और पूरी तरह से उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है.
‘परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सत्ता का परिवर्तन’
प्रसपा की परिवर्तन यात्रा अहरौली शेख से जालौन रवाना से पहले अहरौली शेख बाईपास स्थिति एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सत्ता का परिवर्तन है. मौजूदा समय में प्रदेश की जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से परेशान है. खाद व बीज के दाम बढ़ गए हैं. निजीकरण के नाम पर रेल, टेलीफोन, एयरपोर्ट सब पूंजीपतियों को सौंपे जा रहे हैं. इससे पूंजीपतियों की आय 40 गुना बढ़ गयी है, जबकि आम लोग महंगाई से परेशान हैं.
सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी प्रसपा
उन्होंने कहा कि किसानों पर काला कानून थोपा गया है. प्रसपा की सरकार बनने पर वह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनाने की चाबी उनके पास है, वह सेक्युलर दलों से समझौता कर रहे हैं. सपा उनकी प्राथमिकता में हैं, लेकिन पार्टी का विलय नहीं सिर्फ गठबंधन ही संभव है. जालौन होते हुए देर शा यात्रा झांसी पहुंची, यहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को यात्रा आगे बढ़ेगी.