September 23, 2024

बीजेपी की मोर्चेबंदी हुई शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने प्रभारियों को सौंपी अलग-अलग क्षेत्रों की कमान, युवाओं को साधेंगे अनुराग ठाकुर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी में तैयारियां जोरों पर है. पार्टी के राज्य मुख्यालय में बुधवार को एक बैठक में तय हो गया कि किस मोर्चे को कौन संभालेगा. चुनावी राजनीति की समझ रखने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथ में पूरे चुनाव अभियान की कमान रहेगी. जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को युवा वोटरों को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा दिया गया है.

इसी के साथ ठाकुर प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया पर चलने वाले चुनावी कैंपेन की कमान भी संभालेंगे. आईटी का जिम्मा भी उन्हें ही दिया गया है. बीजेपी की नजर फिर से युवा मतदाताओं पर है. खासतौर पर जो पहली बार वोट देंगे. साल 2014 से ही बीजेपी की जीत में इन वोटरों की अहम भूमिका रही है.

चुनावी रणनीतिकारों का मानना है कि ये युवा वोट ही नहीं देते. इसी के साथ माहौल बनाने का भी काम करते हैं. ऐसे में यूपी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर इन युवा मतदाताओं को रिझाने का काम करेंगे. अनुराग ठाकुर के पास केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी इसी विभाग की कमान है. ऐसे में वो युवाओं को बेहतर ढंग से केंद्र और राज्य की मौजूदा और भविष्य की योजनाएं समझा सकेंगे.

सभी सह प्रभारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

धर्मेंद्र प्रधान की टीम में सात सह प्रभारी हैं. इसमें अनुराग ठाकुर के अलावा बाकी 6 सह प्रभारियों को पार्टी के संगठनात्मक 6 क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री शोबाग करंदलाज को अवध, अन्नपूर्णा देवी को कानपुर, अर्जुनराम मेघवाल को बृज, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को गोरखपुर और सरोज पांडेय को काशी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिम क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इन क्षेत्रों में संगठन प्रभारी पार्टी पहले ही नियुक्त कर चुकी है.

भविष्य के रोडमैप पर मंथन

बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर ये पहली अधिकारिक बैठक थी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के मौजूदा कार्यक्रमों और अभियानों पर चर्चा के साथ ही भविष्य के रोडमैप पर मंथन हुआ. क्षेत्रों में संगठन प्रभारियों की तर्ज पर चुनाव प्रभारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान सीएम योगी ने एक-एक कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताईं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com