September 23, 2024

राजा मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले दादरी में बवाल, गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने; आज पहुंचेंगे सीएम योगी

गौतमबुद्धनगर के दादरी में सीएम योगी आदित्यनाथ सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. हालांकि अनावरण कार्यक्रम से पहले ही राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने आ गए हैं. मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम यूपी में बड़ी जातियों में से एक गुर्जरों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितंबर को दादरी में सम्राट मिहिर भोज के नाम पर बने पीजी कॉलेज में उनकी 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. यह प्रतिमा दो साल पहले ही तैयार हो गई थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसका अनावरण नहीं हो पाया था. अब इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी गुर्जर समाज को साधने की कोशिश करती दिख रही है.

गुर्जर समाज के राजा माने जाते हैं राजा मिहिर भोज

राजा मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का राजा माना जाता है जिनका साम्राज्य मुल्तान से बंगाल और कश्मीर से उत्तर महाराष्ट्र तक था. गुर्जर समुदाय राजा मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. जहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है उसके आस-पास मिहिर भोज के नाम पर गुर्जर समुदाय ने 6 शैक्षिक संस्थान बनाए हैं.

हालांकि राजपूत समुदाय ने मिहिर भोज को अपना पूर्वज बता कर उन्हें गुर्जर कहने पर आपत्ति जताई. राजपूत समुदाय के लोगों का कहना है कि गुर्जर राजा मिहिर भोज लिखा जा रहा है जबकि वो प्रतिहार राजवंश के राजपूत थे. हालांकि सोमवार को राजपूत महासभा और गुर्जर विद्यासभा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया. राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि गुर्जर शब्द को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने विरोध करने वालों को असामाजिक तत्व बताया.

मुख्यमंत्री योगी का दौरा, नोएडा में 21 से 22 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडेय ने सोमवार शाम इसके आदेश जारी किए. पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद का दौरा प्रस्तावित है और ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था द्वारा 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध नगर के दौरे के दौरान मुख्य रूप से दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इस दौरान वह कुछ योजनाओं का शुभांरभ भी करेंगे.योगी 21 सिंतबर को ग़ाज़ियाबाद में रात्रि प्रवास करने के बाद 22 सितंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com