September 22, 2024

भदोही में तेज हवा और बारिश के साथ आसमान से बरसीं मछलियां, लोग हैरान, इलाके में मचा हड़कंप

आमतौर पर बारिश के साथ ओले पड़ना आपने देखा ही होगा, लेकिन तेज हवा के साथ आसमान से मछलियों की बरसात होना असामान्‍य घटना है. कुछ ऐसी ही घटना सोमवार को यूपी के भदोही जिले में हुई. यहां बारिश के साथ मछलियां गिरती देख लोग हैरान हो गए. भदोही के चौरी क्षेत्र में सोमवार को तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगी.

मछलियों को गिरते देख हड़कंप मच गया. मौसम वैज्ञानिक इसे आम घटना नहीं मान रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि क्षेत्र में चक्रवाती हवा के साथ निम्न दबाव बनने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी कम  दबाव क्षेत्र बनने के बाद नदी और तालाब के आसपास चक्रवाती हवा अपने साथ म‍छलियों को भी उड़ा ले जाती हैं.

ग्रामीणों को मिली 50 किलो से ज्‍यादा मछली 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंधिया फाटक यादव बस्ती के पास सोमवार को बारिश संग मछलियां गिरने से लोग हैरान हो गए. मछली गिरने की जानकारी होते ही कोई छत पर तो कोई खेतों में दौड़ पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि खेत, छत, बाग समेत सभी स्थानों पर मछलियां गिरी थी. 50 किलो से ज्यादा मछली ग्रामीणों ने एकत्र किया, लेकिन जहरीले होने की आशंका से उसे तालाबों और गड्ढों में फेंक दिया.

सामान्य मछली से अलग था रंग और आकार

ग्रामीण जियाराम यादव और आकाश का कहना है कि मछली का आकार और रंग सामान्य मछली से अलग था, इसलिए उसे खाया नहीं गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यह आम घटना नहीं है. कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसे होता है. नदी या तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को उड़ा ले जाती है और आसपास ही बारिश के कारण धरती पर गिरने लगती है. यह प्रक्रिया काफी तेज होती है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com