उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी,19 दिसंबर को पारित कराया जाएगा अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के 14 से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र के दौरान 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक बजट को चर्चा के बाद 19 दिसंबर को पारित कराया जाएगा।
विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में सदन की कुल सात बैठकें होंगी। 14 दिसंबर को पहले दिन औपचारिक कार्य, जैसे अध्यादेश, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
15 दिसंबर को आधा दिन विधायी कार्य और आधा दिन असरकारी दिवस रहेगा। 16 व 17 दिसंबर को शनिवार व रविवार होने के कारण सदन की बैठकें नहीं होगीं। 18 दिसंबर को 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगे प्रस्तुत की जाएंगी। इसके बाद विधायी कार्य होगा।
19 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2017-18 के अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। उसके बाद अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा। 20 और 21 दिसंबर को विधायी कार्य और यदि कोई अन्य कार्य होगा तो उसे संपादित किया जाएगा। 22 दिसंबर को आधा दिन विधायी कार्य और आधा दिन असरकारी दिवस के लिए रहेगा।