September 22, 2024

‘मिशन रोजगार’ के तहत सीएम योगी एक करो़ड़ लोगों को देंगे रोजगार, पीएम मोदी आज करेंगे आगाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे। सीएम योगी के ‘मिशन रोजगार’ का आगाज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। राज्य सरकार के इस योजना पर जहां विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं वहीं दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर रोजगार के अवसर मिलने से बेहद खुश हैं।

सीएम योगी की इस पहल से लॉकडाउन में रोजगार खो चुके इन बेरोजगारों की आंखों में एक नई उम्मीद और खुशियां जगी है। यूपी सरकार लॉकडाउन के दौरान राज्य में लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों के लिए आज से मिशन रोजगार के नाम से रोजगार का मेगा अभियान शुरू करने जा रही है जिसका मकसद राज्य में करीब एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का है। इस योजना उद्घान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे और साथ ही प्रदेश में रोजगार पाने वाले कुछ लोगों से भी बात करेंगे।
रोजगार के इस मिशन के तहत सरकार ने पूरा खाका तैयार किया है जिसमें लॉकडाउन के दौरान यूपी लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का पूरा डेटा बैंक मैपिंग के साथ तैयार है। सरकार इन कामगारों को एमएसएमई, एक्सप्रेस वे, हाइवे, यूपीडा, मनरेगा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ भी चुकी है।

आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंचने वाला है। प्रदेश में एमएसएमई इकाई से क्षमता बढ़ाने और खुद को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए 5 मई को 57 हजार से अधिक इकाइयों को ऑनलाइन लोन दिया गया। आज के कार्यक्रम में भी एमएसएमई को लोन दिया जाएगा।

  • प्रवासी मजदूरों की डेटा मैपिंग
  • कई दूसरे प्रोजेक्ट में लोगों को रोजगार से जोड़ा
  • रोजगार का आंकड़ा एक करोड़ पार होने वाला है
  • कई इकाइयों को ऑनलाइन लोन दिया गया
  • आज से MSME लोन देगी यूपी सरकारमिशन रोजगार के तहत सीएम योगी यूपी के 75 जिले से जुड़ रहे हैं तो सरकार के इस फैसले से दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर जो अपने ही घर में रोजी रोटी की तलाश में थे उनके चेहरे पर खुशियां छाई है। इनमें से कई मजदूर ऐसे हैं जो रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्य गए थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब ये घर वापस लौटे तो इनपर बेरोजगारी और परिवार के पालन पोषण का सकंट गहरा गया लेकिन अब योगी सरकार की रोजगार योजना से इनका ये सकंट अब दूर हो गया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के दौरान जिस तरह से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की प्रदेश में वापसी हुई है उसके बाद से ही रोजगार को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए थे अब योगी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाहती है। इसीलिए ये मेगा शो आयोजित किया जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com