यूपी में 24 मार्च को विधायक दल की बैठक में योगी चुने जाएंगे नेता, 25 को होगा सीएम का शपथ ग्रहण समारोह
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज हो गई और इससे पहले 24 मार्च को लखनऊ स्थित लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास मौजूद रहेंगे और योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनने के बाद 25 मार्च को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और संघ के नेताओं के साथ विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.
राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने राज्य में 273 सीटों पर जीत दर्ज की है और अब राज्य में दूसरी बार लगातार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक की बैठक के लिए बीजेपी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि पहले चर्चा थी कि दोनों नेता सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों नेता 24 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे और उसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
शपथ ग्रहण समारोह का होगा भव्य आयोजन
फिलहाल राज्य में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं और समारोह के लिए इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. बीजेपी राज्य में नई सरकार के लिए पूरे शहर को सजा रही है और एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम तक मेहमानों के स्वागत की तैयारियां की जा रही है. जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कई मंत्री भी शपथ लेंगे.
2024 को ध्यान में रखकर बनेगे योगी कैबिनेट-2
चर्चा है कि योगी कैबिनेट -2 में पुराने चेहरों के साथ बड़ी संख्या में नए चेहरों को भी शामिलकिया जाएगा. वहीं पिछले कार्यकाल में खराब प्रदर्शन के कारण इस बार कई विधायकों का पत्ता कट सकता है. वहीं कुछ लोगों को सरकार में जगह ना मिलने की स्थिति में उन्हें संगठन में भेजा जा सकता है. वहीं बीजेपी की नई सरकार का गठन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा और इसमें सभी जातियों को साधने के साथ ही सभी क्षेत्रों को साधने की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की. जबकि उसने अपने सहयोगी दलों के साथ राज्य में 273 सीटों पर जीत दर्ज की है.
पीएम मोदी भी हो सकते हैं शपथ ग्रहण में शामिल
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही संघ के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. वहीं संत समाज से भी लोग इस समारोह में शामिल होंगे. जबकि बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा विपक्षी दलों के नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बीजेपी की तरफ से सभी सियासी दलों के नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है.