September 22, 2024

उत्तराखण्डः प्रदेश के 22 हजार प्राइमरी शिक्षकों को मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

देहरादून। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 22 हजार शिक्षकों को सरकार मुफ्त टैबलेट देगी। पीठसैण, श्रीनगर, झड़ीपानी मसूरी और कालौगढ़ देहरादून में आवासीय स्कूल खुलेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड ने शुक्रवार को शैक्षिक सत्र 2022-23 क्ै लिए 970 की मंजूरी दी है।

शिक्षा महानिदेशक के मुताबिक केन्द्र से मिलने वाली इस धनराशि से सरकारी स्कूल के एक से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मुफ्त डेªस, पाठ्य पुस्तके दी जाएंगी। इसके अलावा 840 स्कूलों में आईटीसी लैब बनेगी, 1124 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, दौ सौ स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। 133 जर्जर हो चुके स्कूलों को ठीक किया जाएगा। बाल वाटिका बनेगी।

शिक्षा महानिदेशक के मुताबिक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को शिक्षक नई तकनीक से पढ़ा सकें और उनका रिकार्ड रख सकें, इसके लिए 22 हजार शिक्षकों को प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये कीमत के मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में रसायन, भौतिक और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं बनेगी।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पीएबी की बैठक के लिए एक सप्ताह पूर्व विभागीय अधिकारी दिल्ली गए थे। जबकि शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक के तहत इस धनराशि को मंजूरी दी गई।

बैठक में केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव मनीष गर्ग, उत्तराखण्ड के शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल सती, शिक्षा निदेशक आर०के०कुंवर, बेसिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल, निदेशक सीमा जौनसारी, मदन माहन जोशी आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com