उत्तराखण्ड: कुमाऊं मण्डल में अतिवृष्टि के चलते 38 सड़कें बाधित
देहरादून। कुमाऊं मण्डल में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई भीषण बरसात के चलते कुछ 38 सड़कें बाधित हो गयीं। बागेश्वर में एएनएम व सीएचसी सेंटर को नुकसान हुआ है। पिथौरागढ़ में एक व्यापारी के मोटर साइकिल समेत बहने की सूचना है।
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में अतिवृष्टि के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें टूट गई हैं। मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हैं मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक लगभग 212 मिमी बरसात रिकार्ड की गई। यहां सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया। बरसात के चलते 25 सड़कें अवरूद्ध हो गई है।।
इनमें बागेश्वर-कपकोट राजमार्ग भी शामिल है। असी के निकट मलबा आने से राजमार्ग बाधित हैं दो राज्य व तीन जिला मार्ग के अलावा 20 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। सरयू के किनारे असो में स्थित एएनएम सेंटर व सीएचसी केन्द्र अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गये है। यहां कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है।