September 22, 2024

उत्तराखण्डः स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए लगातार पॉलिसी सुधारने की वकालत

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ० एस०एस०संधू ने शुक्रवार को सचिवालय मे हुई उत्तराखण्ड स्टार्टअप काउंसिल की बैठक में प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा दिए जाने हेतु लगातार पॉलिसी में सुधार किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप और इंक्यूबेटर्स को सरकार द्वारा लगाता सहयोग दिया जाए। मुख्य सचिव ने फोकस सेक्टर को सीगाओं में न बांधते हुए सभी सेक्टर्स में फोकस किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्टार्टअप्स हेतु आयोजित आइडिया चैलेंज के अंतगर्त टॉप 10 सुझावों को दिए जाने वाले 50 हजार रुपये का कैश प्राइज को बढ़ाकर टॉप 20 सुझावों को 2 लाख रूपए का कैश प्राइज दिए जाने के निर्देश दिए उन्होंने इंक्यूबेटर्स को दिए जाने वाले ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस एक्सपेंसेज को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने और कैपिटल ग्रांट को एक करोड़ से दो करोड़ किये जाने के भी निर्देश दिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com