उत्तराखण्डः विधायक दल की बैठक के बाद होगा नए सीएम के नाम का ऐलान

bjp uttarakhand

देहरादून। उत्तराखण्ड में नये सीएम को लेकर भाजपा हाईकमान का जंत-जतन पूरा कर लिया है। पिछले 11 दिनों से भाजपा हाईकमान समेत उत्तराखण्ड भाजपा के बड़े नेता इसी कसरत में जुटे रहे। अब खबर आई है कि सोमवार शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक देहरादून में होगी। इसी बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी सीएम को लेकर विधायकों से बात करेंगे। और इसी बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट की इस बार ताजपोशी राजभवन में न होकर परेड ग्राउंड होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेता मंत्री शामिल होंगे।

इस शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी राज्य के जिला मुख्यालय पर और मंडल स्तर पर एलईडी के माध्यम से प्रचारित प्रसारित भी करेगी।

इस बीच रविवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक व त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक अहम बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पुष्कर सिंह धामी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर उनसे मिलने गए। लेकिन मुख्यमंत्री के नाम को लेकर स्थिति खुलकर साफ नहीं हो पाई है। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री के नाम को जानने के लिए सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक का इंतजार करना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक सोमवार 10 बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल राजभवन में शपथ दिलाएंगे। इसके बाद बंशीधर भगत विधानसभा में 11 बजे से राज्य में चुने हुए सभी 70 जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

You may have missed