September 21, 2024

उत्तराखंड विधानसभा बन रहा है डिजिटल विधानसभा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा को डिजिटल विधानसभा बनाया जा रहा। इसको लेकर जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार से विधानसभा के लिए बजट आवंटित होने के बाद कार्य शुरू किया गया। इसके तहत पहले देहरादून स्थित विधानसभा और उसके बाद भराड़ीसैंण विधानसभा को भी ई-विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि देश की सभी विधानसभाएं डिजिटल बनाई जा रही हैं। इसके तहत केंद्र सरकार से विधानसभा के लिए उत्तराखंड को भी बजट आवंटित हुआ है, जिसमें राज्य सरकार की तरफ से भी विधानसभा के लिए बजट मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य देहरादून से शुरू किया गया है, जबकि आगामी दिनों में भराड़ीसैंण को भी डिजिटल विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस व्यवस्था से कम से कम पेपरों का इस्तेमाल हो सकेगा। इसके लिए आगामी दिनों में अधिकारियों और विधायकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com