उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे बंद, रोके गए पाच हजार यात्री,आफत में श्रद्धालु

0
badrinath_highway_closed_due_to_heavy_rain_1569723347

चमोली। बारिश के चलते सोमवार को भी बदरीनाथ हाईवे लामगगड़ में चट्टान से मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से करीब 5000 तीर्थयात्रियों को जगह जगह रोका गया है। एसपी यशवंत सिंह चैहान ने बताया कि रविवार को मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे को सुचारू कर लिया जाएगा था, लेकिन अचानक तेज बारिश के कारण फिर हाईवे पर मलबा आने से आवाजाही बंद करनी पडी है। बारिश के कारण लामड़बड़ चट्टान से मलबा और भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर आ गए। जिसके बाद टीम ने यात्री वाहनों को जगह जगह रोक लिया। बदरीधाम से लौट रहे 2000 यात्रियों को धाम में ही रोका गया है। जबकि 1000 यात्रियों को विभिन्न पड़ावों में रोका गया है।

उधर बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर मलबा हटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हरसंभव कोशिस की जा रही है कि यात्रियों को सुरक्षित निकाला जाए। इसके लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी उचित करदम उठाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने उम्मीद की है कि सोमवार दोपहर तक हाईवे सुचारू कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *