September 22, 2024

उत्तराखण्डः प्रतिमाह 100 और 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

देहरादून। राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की एडीबी वित्त पोषित 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य शामिल हैं।

इसके साथ ही उन्होंने 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य तथा 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य एवं देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया। इसमें लगभग ₹977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुड़की , हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार, एमडी पिटकुल पी.सी ध्यानी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com