September 22, 2024

उत्तराखण्डः नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 50 नौकरशाहों को किया इधर से उधर

देहरादून। बड़े प्रशासनिक फेरबदल की संभावना के बीच शासन ने आईएएस, पीसीएस अफसरों समेत 50 नौकरशाहों के प्रभार बदल दिए है। टिहरी और बागेश्वर के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया हैं। सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

गहरवार हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी पद से स्थानांतरित किए गए। रीना जोशी बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी। उन्हें शासन में मिली जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बदल दिए गए है।
शनिवार देर शाम सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने यह आदेश जारी किए। जारी आदेश के मुताबिक 24 आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है।

सचिव सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास तथा सीपीडी यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी हटा ली गई है। विभागीय मंत्री से विवाद के बाद उनसे खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले व आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस लेने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इन दोनों प्रभारों के साथ उन्हें पर्यटन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद् का जिम्मा दिया गया है। ये दोनों प्रभार सचिव दिलीप जावलकर के पास थे। अब जावलकर को सचिव वित्त बनाया गया है।

सचिव डॉ० वीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास व महिला डेयरी हटा दिया है। उन्हें ग्राम्य विकास व सीपीडी यूजीवीएस-आरईएपी का जिम्मा दिया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डॉ० आर०राजेश कुमार से सीईओ स्मार्ट सिटी, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को एमडी सिडकुल, अपर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान से मुक्त कर दिया गया है।

रणवीर की जगह सिडकुल की जिम्मेदारी दोबारा रोहित मीणा को दी गई है। उनसे वित्त का प्रभार हटा लिया गया है। यूएसनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को एमडी तराई बीज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्ताव को अपर सचिव पेयजल, मिशन निदेशक व निदेशक पंचायती राज दिया गया है। बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार को अपर सचिव लोनिवि का प्रभार दिया गया है।

अपर सचिव नितिन भदौरिया से पेयजल, पंचायती राज, मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, निदेशक स्वजल व आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उन्हें पशुपालन, मत्स्य व दुग्ध व दुग्ध विकास दिया गया है। स्वाति भदौरिया को जीएमवीएन का अपर सचिव बनाया गया है। उनसे भाषा, सचिव हिंदी अकादमी व निदेशक भाषा संस्थान हटा दिया ग है।
देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व अन्य प्रभार दिए गए है। टिहरी की सीडीओ नमामि बंसल को बदलकर शासन में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है। नैनीताल डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को हरिद्वार का सीडीओ बनाया गया है। रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ विशाल मिश्रा को यूएसनगर का नया सीडीओ का दायित्व भी देखेंगे। संयुक्त मजिस्टेªट अपूर्वा पांडे को देहरादून से सीडीओ पौड़ी के पद पर भेजा गया है। मनीष कुमार टिहरी के नए सीडीओ होंगे।
संयुक्त मजिस्टेªट आकांक्षा वर्मा को सिडकुल का जीएम बनाया गया है। अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का सीडीओ बनाया गया है। नवनीत पांडे को सीडीओ अल्मोड़ा के पद से हटाकर अपर सचिव शहरी विकास व शहरी विकास निदेशक पद पर भेजा गया है। निदेशक शहरी विकास से मुक्त कर पीसीएस ललित मोहन रयाल अब शासन अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता पद पर भेजा गया है।
अपर सचिव योगेन्द्र यादव से सिंचाई हटाकर उन्हें विद्यालयी शिक्षा दिया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com