September 21, 2024

उत्तराखंड: सल्ट उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, दिग्गज रहे मौजूद

अल्मोड़ा/देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित सल्ट विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने नामांकन दाखिल किया। दोनों नेता बड़े दल-बल के साथ भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचे।

मंगलवार सुबह को बीजेपी के उम्मीदवार महेश जीना पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, परिवहन मंत्री यशपाल यशपाल आर्य, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि उपस्थित रहे।

नामांकन भरने के बाद महेश जीना ने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से और पार्टी के बहुमूल्य साथ व विश्वास से सुरेंद्र जीना का सपना साकार करेंगे और सल्ट की कायापलट करेंगे”।

वहीं कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार गंगा पंचोली ने भी भिकियासैंण में पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी राजेश धरमानी, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, सरिता आर्य, आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी थी। वह करीब 2,600 वोटों के मामूली अंतर से स्व. सुरेंद्र सिंह जीना से हारीं थी।

आपको बता दें सल्ट विधानसभा सीट सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा और 2 मई को परिणाम घोषित होगा।

सीएम तीरथ सिंह रावत के इस सीट से चुनाव लड़ने के बड़े कयास लगाए जा रहे थे। तीरथ फिलहाल पौड़ी से लोकसभा सांसद हैं, उन्हें सीएम पद पर बने रहने के लिए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com